विदेश मंत्रालय ने कहा है कि 17 नवंबर को मदीना में भारतीय तीर्थयात्रियों के साथ हुई दुखद घटना के बाद, भारत का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल आज सऊदी अरब जाएगा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व आंध्र प्रदेश के राज्यपाल न्यायमूर्ति एस अब्दुल नज़ीर करेंगे। प्रतिनिधिमंडल हज और उमराह मंत्रालय सहित सऊदी अधिकारियों के साथ समन्वय में पूरी सहायता प्रदान करेगा। मंत्रालय ने कहा कि श्री नज़ीर के साथ पासपोर्ट और वीज़ा विभाग के वाणिज्य दूतावास सचिव अरुण कुमार चटर्जी भी जायेंगे।
प्रतिनिधिमंडल के मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल होने की संभावना है। मंत्रालय ने बताया कि रियाद में भारतीय दूतावास और जेद्दा के भारतीय महावाणिज्य दूतावास, पार्थिव अवशेषों की पहचान में तेजी लाने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि सरकार मृतकों के परिवारों की सऊदी अरब यात्रा में भी सहायता कर रही है। मंत्रालय ने बताया कि केंद्र सरकार इस त्रासदी से प्रभावित भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।