मथुरा से दिल्ली की ओर जा रही एक मालगाड़ी कल देर रात मथुरा में ही पटरी से उतर गयी, जिससे उसके 59 में से 25 डब्बे डिरेल हो गये। इस घटना के कारण उस रास्ते गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया है। बारह ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। घटना की जानकारी देते हुए मथुरा जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर एस.के. श्रीवास्तव ने बताया किघटना की सूचना मिलने के बाद रेल विभाग की टीम ने पटरी को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया। विभाग ने बहुत जल्द आवागमन व्यवस्था सामान्य होने की उम्मीद जतायी।
Site Admin | सितम्बर 19, 2024 12:10 अपराह्न
मथुरा से दिल्ली की ओर जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतरी
