मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2024 8:29 अपराह्न

printer

मथुरा में कोयला लदी मालगाड़ी के 26 डिब्बे पटरी से उतरे

मथुरा में कल रात कोयला लदी मालगाड़ी के 26 डिब्बे पटरी से उतर गये। हादसे से डाउन अप लाइनों पर कोयले का ढेर लग गया। उत्तर मध्य रेलवे ने मथुरा जंक्शन से गुजरने वाली 12 ट्रेनों को 20 सितंबर तक रद्द कर दिया है, जबकि 10 से ज्यादा ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।

 

वृंदावन रोड और आझई स्टेशनों के बीच हुई इस दुर्घटना से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित होने के कारण सैकड़ों यात्री मथुरा और आगरा रेलवे स्टेशनों पर फंस गये हैं। उत्तर मध्य रेलवे के जीएम यूसी जोशी ने कहा कि पटरी की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है और पटरी की मरम्मत में कम से कम 24 घंटे लगेंगे। 

 

करीब 26 वैगन डिरेल हुई है। रेलवे ने अपना इंस्टीट्यूशन काम शुरू कर दिया। हमारी कई टीम्स लगी हुई है। अभी इसमें 4 लाइन वर्कर लगे हुए है एक लाइन अभी चल रही है। मेन लाइन अभी बाकी है, जल्द सही हो जायेगी। हम लोग का पूरा प्रयास है कि जल्द हम लोग इसको रिस्टोर करके बाकी लाइन भी चलाये। कुछ ट्रेनें हमने डायवर्ट कर दिया, बाकी ट्रेनें जैसे ये ठीक हो जायेगी, तो स्टन कर दिया जायेगा।

 

एक इनक्वायरी कमेटी इसमें बैठगी उसके बाद ही कुछ पता चल पायेगा। अभी सरा ध्यान हमारा केन्द्रित है हम इसको रिस्टोरेशन जल्दी करे।