राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले आज शाम मथुरा पहुंच गए। श्री भागवत संघ के शताब्दी वर्ष के शुभारम्भ होने पर परखम में आयोजित होने वाली संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक में हिस्सा लेंगे।
कार्यकारी मण्डल की बैठक 25 और 26 अक्टूबर को होगी। बैठक में 46 प्रांतों के प्रांत प्रचारक संघ चालक, सह संघचालक, संघ कार्यवाह सहित 400 लोग होंगे शामिल। मथुरा के जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
ज़िलाधिकारी ने कहा- जैसा कि हम लोग सभी जानते हैं कि सरसंघ संचालक जी का जेड प्लस सिक्योरिटी है। उसको दृष्टिगत रखते हुए वहां पर जहां उनका प्रवास हो रहा है, जहां उनके विभिन्न कार्यक्रम हैं उसको देखते हुए सभी संबंधित विभाग चाहे इरिगेशन विभाग हो, चाहे हेल्थ विभाग हो या पुलिस और प्रशासन हो सबके साथ हम लोगों ने बैठकें कर लिया है और सबके दायित्व वहां पर बता दिये गये हैं। क्या-क्या दायित्व हैं उसके हिसाब से हम लोगों की तैयारियां कम्पलीट हो चुकी है।