मथुरा जिले के बरसाने में होली का उत्सव जोर पकड़ने लगा है । आज वहां के प्रमुख श्रीजी मंदिर में धूमधाम के साथ लड्डू फेंक होली खेली गयी। यह होली बरसाने की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली के ठीक एक दिन पहले खेलने की परम्परा है । नंदगांव के हुरियारों को बरसाने की लट्ठमार होली खेलने के लिए एक दूत को आमंत्रण देने के लिए भेजा जाता है । पांडा नाम से प्रसिद्ध जब यह दूत वापस बरसाने लौटता है तो श्रीजी मंदिर में लड्डू फेंक कर उसका स्वागत किया जाता है। उसे गुलाल के साथ साथ तोहफे देने की भी परम्परा है। बरसाने के लाडली मंदिर में भी आज लड्डू फेंक होली खेली गयी जिसे देखने के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़ पड़े ।
इस मंदिर में राधारानी के सेवायत द्वारा श्रद्धालुओं पर लड्डू फेंक कर यह होली शुरू करने की परम्परा है। इसके बाद श्रद्धालु एक दूसरे पर लड्डू फेंक होली का आनंद उठाते हैं। होली में प्रयोग किये गये लड्डू को श्रद्धालु अपने साथ प्रसाद के रूप में भी लेकर जाते हैं।