सितम्बर 6, 2024 12:52 अपराह्न

printer

मथुरा के बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर में विश्व विख्यात राधाष्टमी की तैयारियां तेज

मथुरा के बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर में विश्व विख्यात राधाष्टमी की तैयारियां तेज हो गयी है। मंदिर में दस और ग्यारह सितम्बर को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसे लेकर कल जिलाधिकारी और वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक ने बैठक कर सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर चर्चा की।

 

राधाष्टमी पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये परिवहन विभाग ने 200 अतिरिक्त बसों के संचलन का निर्णय किया है। उधर, वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर में स्वामी हरिदास बधाई उत्सव का शुभारम्भ हो गया है। मुख्य आयोजन ग्यारह सितम्बर को होगा।