मथुरा के बरसाना के राधारानी मंदिर में 11 सितंबर को राधाष्टमी पर 10 लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में राधाष्टमी को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन तैयारियों को पूरा करने में जुटा है। आगरा मंडल की आयुक्त ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ 10 सितंबर से ही पहुंचने लगेगी।
ऐसे में भीड़ का दबाव न बने इसके लिए श्रद्धालुओं को 50-50 की टुकड़ियों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही राधा अष्टमी के दिन गहवर वन की परिक्रमा बंद रहेगी।