मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 26, 2024 7:49 अपराह्न

printer

मथुरा के परखम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने पदाधिकारियों से जीवन में पांच परिवर्तन लाने की अपील की

मथुरा के परखम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने पदाधिकारियों से जीवन में पांच परिवर्तन लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि संघ के कार्यकर्ता कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण,  स्वदेशी जीवनशैली,  और नागरिक कर्तव्य को जीवन में अपनाने की कोशिश करें।

 

आज एक प्रेस वार्ता में श्री होसबोले ने बताया कि बैठक में आगामी कार्य योजनाओं और संघ के विस्तार पर मंथन हुआ। उन्होंने बताया कि संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्ष 2025 की विजयादशमी को संघ विशेष रूप से मनाएगा।

 

उन्होंने कहा कि आगामी कुम्भ को और सफल और सार्थक बनाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से देश के हर कोने और हर वर्ग के लोगों को आमंत्रित करने की अपील की है।