मतदान संपन्न होने के साथ ही दुमका, गोड्डा और राजमहल संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन, निशिकांत दुबे, ताला मरांडी और झामुमो उम्मीदवार नलिन सोरेन, विजय हांसदा तथा कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव समेत बावन उम्मीदवाराों का राजनीतिक भाग्य इवीएम में सील हो गया है।
Site Admin | जून 1, 2024 8:15 अपराह्न
मतदान संपन्न होने के साथ ही उम्मीदवाराों का राजनीतिक भाग्य इवीएम में सील
