मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 28, 2024 7:47 अपराह्न

printer

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं

संताल की तीनों सीटों-दुमका, गोड्डा और राजमहल  में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। साहिबगंज समाहरणालय में अपर समाहर्ता राज महेश्वरम की अध्यक्षता में आज मतदाता जागरूकता को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान श्रीमहेश्वरम ने बताया कि पिछले चुनाव में जिन बूथो पर  50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था उन इलाकों में 30 और 31 मई को जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। वहीं साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जैप नाईन कार्यालय में एक बैठक की। इसमें  दूसरे राज्यों से आये और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
उधर पाकुड़ के जिला निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल और पुलिस अधीक्षक  प्रभात कुमार की मौजूदगी में रविंद्र नगर भवन में सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों को बूथों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने और मतदान के बाद ईवीएम को सुरक्षित साहिबगंज स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचाने के बारे में जानकारी दी गई।