छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तहत मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के डांगरिया गांव में जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने लोगों को मतदान का महत्व बताया। उधर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने स्वीप अभियान के तहत कलेक्टोरेट परिसर से मशाल रैली को रवाना किया।
वहीं, सक्ती जिले में आज कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसी जिले के डोंगिया गांव में मतदाता रैली भी निकाली गई।