गोड्डा जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बायोडायवर्सिटी पार्क में आयोजित दो दिवसीय गोड्डा मतदान महोत्सव का कल रात समापन हो गया। 2 दिन तक चले इस कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं के बीच जाकर मेरा वोट, मेरी पहचान, शत प्रतिशत करना है मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया। दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम की पूरी रुप रेखा इलेक्शन इन इंडिया थीम पर आधारित थी। इस अवसर पर यहां विभिन्न तरह के मतदाता जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मौके पर कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।
Site Admin | अप्रैल 29, 2024 2:41 अपराह्न
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दो दिवसीय गोड्डा मतदान महोत्सव का समापन हुआ
