मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये प्रदेश के सभी जिलों में मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में कौशाम्बी में डायट कार्यालय के परिसर से बाइक रैली निकाली गयी। चित्रकूट में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मेहदी और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्नाव में मतदाता जागरूकता का संकल्प दिलाया गया तो वहीं बदांयू में छात्राओं की ओर से चुनावी पाठशाला का आयोजन कर लघु नाटिका का मंचन किया गया और हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
Site Admin | अप्रैल 6, 2024 7:08 अपराह्न
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये प्रदेश के सभी जिलों में मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित