मतदान प्रतिशत बढाने के लिए भोपाल के जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर ने ‘कौन बनेगा वोटर नंबर वन’ फाइनल क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मतदाताओं से मतदान कर भोपाल को नंबर वन बनाने की अपील की गई। डीबी मॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नागरिक एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्रायें और प्रतिभागी उपस्थित रहे। आगरमालवा जिले में वृहद स्तर पर मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है। कार्यालय नगर परिषद् बड़ौद द्वारा ‘मै भी वोट दूंगा’ को लेकर भी हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। वहीं ग्राम तनोदिया मे आजीविका मिशन समूह की महिलाओं ने नैतिक मतदान की शपथ ली।
Site Admin | मई 3, 2024 3:05 अपराह्न
मतदान प्रतिशत बढाने के लिए प्रदेश में ‘कौन बनेगा वोटर नंबर वन’ कार्यक्रम का आयोजन
