मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 14, 2024 3:27 अपराह्न

printer

मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के उददेश्य से राज्य निर्वाचन विभाग ने आज साइकिल अभियान की शुरुआत की

प्रदेश में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के उददेश्य से राज्य निर्वाचन विभाग ने आज साइकिल अभियान की शुरुआत की। शिमला के रिज मैदान से मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग स्टेशन टशीगंग के लिए साइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो 20 मई तक चलेगा। इस अभियान की अगुवाई मंडी के साइक्लिस्ट जसप्रीत पाल कर रहे हैं जिन्हें निर्वाचन विभाग द्वारा राज्य चुनाव आइकॉन बनाया गया है। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि चुनावों के मद्देनजर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के मकसद से निर्वाचन आयोग कई कार्यक्रम कर रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं का साईकिल के प्रति काफी रूझान रहता है। ऐसे में साइकिल अभियान के माध्यम से युवाओं को संदेश दिया जाएगा।