प्रदेश में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के उददेश्य से राज्य निर्वाचन विभाग ने आज साइकिल अभियान की शुरुआत की। शिमला के रिज मैदान से मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग स्टेशन टशीगंग के लिए साइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो 20 मई तक चलेगा। इस अभियान की अगुवाई मंडी के साइक्लिस्ट जसप्रीत पाल कर रहे हैं जिन्हें निर्वाचन विभाग द्वारा राज्य चुनाव आइकॉन बनाया गया है। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि चुनावों के मद्देनजर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के मकसद से निर्वाचन आयोग कई कार्यक्रम कर रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं का साईकिल के प्रति काफी रूझान रहता है। ऐसे में साइकिल अभियान के माध्यम से युवाओं को संदेश दिया जाएगा।
Site Admin | मई 14, 2024 3:27 अपराह्न
मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के उददेश्य से राज्य निर्वाचन विभाग ने आज साइकिल अभियान की शुरुआत की
