लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कल छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। इस चरण में उत्तरप्रदेश की 14, महाराष्ट्र 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिशा तथा बिहार की पांच-पांच, झारखंड की तीन, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक- एक सीट पर वोट डाले जायेंगे। मतदान सवेरे सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।
इस चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत मत पेटियों में बंद हो जायेगी उनमें शामिल हैं – भाजपा नेता तथा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, पियूष गोयल, स्मृति ईरानी, कांग्रेस के राहुल गांधी तथा केएल शर्मा, नेशनल कांफ्रेस के उमर अबदुल्ला और लोक जनशक्ति पार्टी – रामविलास के चिराग पासवान।
मतदान के लिए 94 हजार सात सौ 32 मतदान केंद्रों पर नौ लाख 47 हजार से मतदान अधिकारी तैनात किए जायेंगे। ओडिशा विधानसभा की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी कल मतदान होगा।
इस चरण में आठ करोड 95 लाख मतदाना वोट डाल सकते हैं। इनमें चार करोड 69 लाख पुरूष मतदाता, 4 करोड 26 लाख महिला मतदाता और पांच हजार चार सौ नौ थर्ड जेंडर मतदाता हैं।