प्रदेश में नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से “स्वस्थ मतदाता-स्वस्थ लोकतंत्र” थीम पर देहरादून के हाथीबड़कला स्थित सर्वे स्टेडियम में 10 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय सेना, आईटीबीपी, उत्तराखंड पुलिस और विभिन्न संस्थानों से जुड़े एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रतिभागियों ने सर्वे स्टेडियम से शुरू होकर न्यू कैंट रोड होते हुए महिंद्रा ग्राउंड का चक्कर लगाकर दौड़ पूरी की। दौड़ का आयोजन चार श्रेणियों में किया गया और इसके विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह दौड़ 25 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस से जुड़ी गतिविधियों का हिस्सा है।
उन्होंने मतदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए नागरिकों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।