मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 28, 2024 7:30 अपराह्न

printer

मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए धर्मशाला से चामुंडा तक कार रैली निकाली गई

स्वीप कार्यक्रम के तहत आम जनता को मतदान का महत्व बताने और एक जून को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए धर्मशाला से चामुंडा तक कार रैली निकाली गई। एसडीएम संजीव कुमार भोट ने धर्मशाला में डीसी कार्यालय परिसर में कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौरतलब है कि इससे पहले मतदाता जागरूकता के लिए साईक्लोथाॅन का भी आयोजन किया जा चुका है।
इस अवसर पर एसडीएम संजीव भोट ने कहा कि सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है तथा धर्मशाला विस उपचुनाव में मत प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए स्वीप अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नए वोटर्स को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए महाविद्यालय स्तर पर भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सभी नगारिकों को मतदान अवश्य करना चाहिए, लोकतंत्र में मतदान ही आम जनमानस की ताकत है इस ताकत का सही इस्तेमाल कर हम अपने देश तथा समाज का विकास सुनिश्चित कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि 01 जून को मतदान वाले दिन अपने अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान अवश्य करें। एसडीएम संजीव भोट ने कहा कि मतदान की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं तथा पोलिंग बूथ पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि मतदाता को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो।
इस अवसर पर तहसीलदार गिरिराज सहित विभिन्न एसडीएम कार्यालय, स्कूल के प्राध्यापकों तथा निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला