मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आज छत्तीसगढ़ के सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से मतदाता परिचय पत्र में नाम या पता गलत दर्ज होने पर उसमें सुधार के लिए आवेदन प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा लोगों के आधार नंबर को मतदाता परिचय पत्र से भी जोड़ने का कार्य किया गया। 3 सितंबर को भी सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश में इन दिनों मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य जारी है, जो 11 सितंबर तक चलेगा। वहीं, 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।
News On AIR | सितम्बर 2, 2023 8:30 अपराह्न | Chhattisgarh
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया