केन्द्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल.मुरूगन ने कहा है कि मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण तमिलनाडु के लिए आवश्यक है। डॉ. मुरूगन ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान आज से राज्य में शुरू हुआ है। चेन्नई में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण प्रक्रिया में दो स्थानों पर एक ही मतदाता की पहचान करना, मृतकों के नाम और मतदाताओं से जुड़ी अन्य प्रासंगिक सूचना शामिल है।
डॉ. मुरूगन ने कहा कि छह लाख से अधिक अतिरिक्त और फर्जी मतदाता बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान पाए गए हैं। उन्होंने इसे स्वागत योग्य कदम बताते हुए कहा कि अब प्रत्येक मतदाता समर्पण के साथ अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने सत्तारूढ़ डीएमके पर आरोप लगाते हुए नौकरी में धोखाधड़ी और धान खरीद के आरोपों में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की जांच की मांग की।