मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के0 रवि कुमार ने बताया कि कल से मतदाता सूचना पर्ची हर मतदाता तक पहुंचाने का कार्य शुरू होगा। 5 नवंबर तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी। इस दौरान अपने ठिकाने पर अनुपस्थित मतदाता, जिनका निधन हो चुका हो या जो किसी दूसरे स्थान पर चले गये हों, उनकी मतदाता सूचना पर्ची 5 नवंबर के बाद निर्वाचन पदाधिकारी के पास जमा कराना होता है।
उन्होंने राजनीतिक पार्टियों से भी इस संबंध में किसी भी तरह की शिकायत को सी वीजिल पोर्टल पर अपलोड करने की अपील की