जनवरी 25, 2025 8:12 अपराह्न

printer

मतदाता दिवस के अवसर पर दिल्ली में वॉकथॉन का आयोजन

मतदाता दिवस के अवसर पर आगामी दिल्‍ली विधानसभा चुनावों में मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्‍य से दिल्‍ली नगर-निगम के रोहिणी जोन कार्यालय द्वारा वॉकथॉन का आयोजन किया गया। तीन किलोमीटर लम्‍बी इस वॉकथॉन में शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और पर्यावरण प्रबंधन विभाग के तीन सौ से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया। वॉकथॉन के समापन के बाद उपायुक्‍त दिलखुश मीणा ने कहा कि यह वॉकथॉन लोकतांत्रिम मूल्‍यों का उत्‍सव है। उन्‍होंने कहा कि यह अभियान नागरिकों को अपने अधिकारों का उपयोग करने के लिए प्रोत्‍साहित करता है।