मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 13, 2024 6:38 अपराह्न

printer

मतदाता जागरूकता रैली निकालकर आम जन को वोट के महत्व के बारे में किया गया जागरूक

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो हमीरपुर द्वारा सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैल ब्लॉक नादौन जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश में एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जागरूकता रैली को संस्थान की उप प्रधानाचार्य मीना शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रबना किया यह रैली स्कूल के प्रांगण से शुरू होकर रेल बाजार से होते हुए स्कूल के प्रांगण में ही खत्म हो गई रैली
में बच्चों द्वारा वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है बूढ़े हो या जवान सभी करें मतदान आदि नारे लगाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया यह जानकारी देते हुए संस्थान की उप प्रधानाचार्य मीना शर्मा ने छात्र छात्राओ को जागरुक करते हुए कहा कि मतदान हमारा अधिकार है और हमें अपने मत का प्रयोग करना चाहिए उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर आम जन को वोट करने के लिए प्रेरित किया गया।

उन्होंने कहा की रैली मतदान प्रतिशतता बढ़ाने में सहयोग करेगी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया की रैली के माध्यम से लोगों में जागरुकता आएगी और लोग मतदान के लिए बढ़-कर कर भाग लेंगे कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं में एक पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया पोस्टर पेंटिंग में प्रथम शगुन द्वितीय काम्या और तृतीय प्रतिज्ञा तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में रोशनी प्रथम पलक द्वितीय और कृति पटियाल तृतीय स्थान पर रहे जिन्हें विभाग की ओर से पुरस्कृत भी किया गया।