मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 27, 2024 8:26 अपराह्न

printer

मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए महिला स्व-सहायता समूहों ने मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया

लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा, बकावंड और छिंदावाड़ा में महिला स्व-सहायता समूहों की दीदियों ने मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया और मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इसी तरह, शिक्षक-शिक्षिकाओं और अन्य कर्मचारियों ने भी मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदान करने की शपथ ली।

वहीं, कोंडागांव जिले के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होली कवि सम्मेलन और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय कवियों ने हिंदी और हल्बी कविताओं के माध्यम से युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।

इधर, जांजगीर-चांपा जिले के सभी विकासखंडों में आज मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी आयु वर्ग के मतदाताओं ने दौड़ लगाई और मतदान करने की शपथ ली। मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। कल स्वीप कार्यक्रम के तहत चांपा स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन में थर्ड जेंडर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

वहीं, सक्ती जिले में होली मिलन उत्सव और स्वच्छता अभियान के माध्यम से स्व-सहायता समूह द्वारा गांव-गांव में मतदान के प्रति जागरूकता लाने  विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज जनपद पंचायत मालखरौदा और जैजैपुर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

इसी तरह, मुंगेली जिले के विचारपुर, सिल्ली और पथर्रा सहित कई गांवों में राष्ट्रीय आजीविका मिशन की महिलाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली और लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।