अप्रैल 2, 2024 7:47 अपराह्न

printer

मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन

लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने से जुडे़ अनेक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में निर्वाचन से जुड़े अधिकारी और आम मतदाता बड़ी संख्या मे हिस्सा ले रहे हैं। अमरोहा में जहां एक तरफ परिवहन विभाग द्वारा मेरा वोट मेरा अधिकार के स्टीकर वाहनों पर लगाकर लोगों से मतदान करने की अपील की गयी वहीं मस्जिदों में भी श्रद्धालुओं के बीच जाकर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। संभल जिले में मेगा मतदाता जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया। हरदोई में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों अभिभावकों और शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता रैली में हिस्सा लिया बच्चों ने अपने माता पिता को मतदान का संकल्प दिलाया। बुलंदशहर में मतदाता जागरूकता गीत बजाते हुए बढ़चढ़ कर मतदान करने का अभियान चलाया जा रहा है। मथुरा में जहां मतदाता जागरूकता के लिए पोस्टर और स्लोगन अभियान चला वहीं कौशाम्बी में गैस सिलेंडरों पर पहले मतदान करें फिर भोजन बनाये यह संदेष लिख कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। हमीरपुर में बाइक रैली आयोजित हुई तो वहीं जौनपुर रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।

गोरखपुर में मतदाता जागरूकता का एक अनूठा अभियान शुरू किया गया है गोरखपुर जनपद के विधानसभा क्षेत्र खजनी, बांसगांव और चिल्लूपार में पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत जनपद के औसत मतदान से काफी कम रहता है जिसकी प्रमुख वजह पुरुषों का रोजगार के चलते बाहर रहना है ऐसे मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए मतदान हेतू राखी अभियान चलाया जाएगा और उन मतदाताओं के फोन पर सोशल मीडिया के माध्यम से मतदान हेतू राखी प्रपत्र भेजा जाएगा।