मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 19, 2024 8:23 पूर्वाह्न

printer

मतदाताओं को प्रलोभन देकर प्रभावित करने की कोशिशों पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर, अब तक बड़ी मात्रा में रुपये और नशीले पदार्थ किए जा चुके हैं जब्त

लोकसभा चुनाव में धनबल और प्रलोभन को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग के प्रयासों के कारण 8 हजार 889 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। नशीले पदार्थों पर कड़ी निगरानी के कारण जब्ती में लगातार वृद्धि हो रही है। अब तक 3 हजार 958 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं।

चुनाव प्रचार तेज होने के साथ ही आयोग मतदाताओं को प्रलोभन देकर प्रभावित करने की कोशिशों पर कड़ी नजर रख रहा है। आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और प्रवर्तन एजेंसियों को निगरानी और अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।