दिल्ली निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने अपनी स्वीप पहल के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज ‘दिल्ली हाट’ में वोटर मेले का आयोजन किया। इस दौरान नागरिकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पतंगों पर स्लोगन राइटिंग और मिट्टी के बर्तन बनाना जैसी गतिविधियां की गईं। इसके अलावा रिठाला स्थित जे आई एम एस कॉलेज और बादली स्थित आईटीआई संस्थान में छात्रों को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
दिल्ली निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा राजधानी के मटियाला क्षेत्र में भी पार्क में लोगों को सुबह सैर के दौरान कई गतिविधियां आयोजित कीं, जिसमें लोगों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक किया।
दिल्ली निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने और चुनाव संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए राजधानी में स्वीप अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया मंचों पर भी नागरिकों को मतदान संबंधी जानकारी प्रदान की जा रही है।