सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय, धनबाद की ओर से जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कल शाम मतदाता जागरूकता रथ रवाना किया गया। अगले पांच दिनों तक यह रथ जिले के विभिन्न इलाकों में घूम कर लोगों को चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगा। जागरूकता रथ को धनबाद नगर निगम के कार्यालय से नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर सीबीसी, धनबाद के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकारनाथ पाण्डेय, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजकिशोर पासवान के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।
Site Admin | मई 15, 2024 3:33 अपराह्न
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रथ रवाना किया गया
