लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य में निर्वाचन आयोग की ओर से लगातार पहल किया जा रहा हैं। इस कड़ी में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की उपस्थिति में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से बनी शॉर्ट फिल्म ‘उड़ चली’ का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर चुनाव का पर्व कला महोत्सव पर आधारित कॉफी टेबल बुक का भी लोकार्पण किया गया।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस बार सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है।