जून 2, 2024 8:35 अपराह्न

printer

मतगणना को लेकर प्रदेश भर में जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी

लोकसभा चुनाव की मतगणना चार जून को होगी, जिसको लेकर प्रदेश भर में जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना प्रदेश के 75 जनपदों में 81 मतगणना केंद्रों पर होगी। उन्होंने आज लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में मतगणना की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट की मतगणना आर ओ मुख्यालय जनपद के मतगणना स्थल में होगी। मतगणना विधानसभा क्षेत्रवार होगी उसके बाद लोकसभा क्षेत्र में समाहित विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम का योग कर लोकसभा क्षेत्र का परिणाम घोषित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतगणना की सतत निगरानी के लिए सामान्य प्रेक्षकों के साथ अतिरिक्त प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। 
उन्होंने कहा- मतगणना के सतत दृष्टि रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सामान्य प्रेक्षकों के अलावा अतिरिक्त प्रेक्षक नियुक्त किए हैं। हमारे यहां अस्सी लोकसभा क्षेत्र हैं तो अस्सी सामान्य प्रेक्षक हैं लेकिन ये निर्णय लिया गया कि प्रेक्षक अधिक से अधिक तीन विधानसभाओं क्षेत्रों को देखे यानी तीन हालों में उसका माना जाना हो इसके दृष्टिगत अतिरिक्त प्रेक्षक नियुक्त किए गए और इस समय उत्तर प्रदेश में एक सौ उन्यासी प्रेक्षक हैं, जो काउंटिंग पर नजर रखेंगे। पन्द्रह प्रेक्षकों को एक-एक विधानसभा क्षेत्र दिया गया है। एक सौ चार प्रेक्षकों को दो-दो विधानसभा क्षेत्र आवंटित हैं और साठ प्रेक्षक ऐसे हैं जिनको तीन-तीन विधानसभा क्षेत्र आवंटित किए गये हैं।

मतगणना के संबंध में हरदोई जिले में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ बैठक हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने मतगणना के दौरान चुनाव आयोग के दिषा-निर्देषों का पालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतगणना प्रक्रिया की जानकारी दी। अमरोहा में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जौनपुर और बदायूं में जिला निर्वाचन अधिकारियों ने बैठक कर पेयजल और विद्युत व्यवस्था के साथ ही अन्य इंतजामों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
मेरठ के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि मतदान की समस्त प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिषा-निर्देषों के अनुसार सकुशल, पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराई जायेगी। मथुरा में भी मतगणना को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। चित्रकूट धाम मंडल बांदा के आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने पुलिस अधिकारियों के साथ चित्रकूट में राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में बनाये गये मतगणना स्थल का औचक निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।