मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 29, 2024 7:22 अपराह्न

printer

मतगणना के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पिंक मतगणना की तैयारी की जा रही है

निवाड़ी में 4 जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पिंक मतगणना की तैयारी की जा रही है। यहाँ वोटों की गिनती का जिम्मा पूरी तरह से महिलाओं के हाथ में होगा। ईव्हीएम निकलने से लेकर मत पत्रों की गिनती तक सभी दायित्व महिला कर्मचारियों द्वारा पूरे किये जायेंगे। टीकमगढ़ लोकसभा सीट के लिए 14 काउंटिंग टेबिल लगाए गए हैं जिसमें प्रत्येक टेबिल पर 1 महिला काउंटिंग सुपरवाईजर एवं 1 महिला काउंटिंग सहायक रहेंगी। इसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। एक महिलाकर्मी राजेश्वरी माहोर ने बताया कि महिलाओं की प्रशिक्षण में शत प्रतिशत उपस्थिति मतगणना के लिए उनके उत्साह को प्रदर्शित कर रही है।