मणिपुर के जिरीबाम में, मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के अग्रिम सुरक्षा दल पर कुछ अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने घात लगाकर हमला किया। यह हमला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 37 पर कोटलेन सिनम गांव के पास हुआ। हालांकि, मुख्यमंत्री इस दल के साथ नहीं थे।
पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।