मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 31, 2025 12:53 अपराह्न

printer

मणिपुर: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

मणिपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। राज्य स्तरीय समारोह इम्फाल के प्रथम मणिपुर राइफल्स परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। समारोह का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने चौथी भारतीय रिजर्व बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर प्रणेश अरामबाई के नेतृत्व में मार्च पास्ट दल का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने परेड की सलामी ली और बाद में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। सुरक्षा बलों और एनसीसी कैडेटों सहित कुल तेरह दलों ने परेड में हिस्‍सा लिया, जिसमें पांच बैंड दल भी शामिल थे।