नवम्बर 22, 2024 8:19 अपराह्न

printer

मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने इम्‍फाल में राज्‍य की मौजूदा स्थिति की समीक्षा बैठक की

मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने आज इम्‍फाल में राज्‍य की मौजूदा स्थिति की समीक्षा बैठक की। बैठक में सेना, सीमा सुरक्षा बल, केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल, असम राइफल्‍स और अन्‍य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद श्री सिंह ने बताया कि राज्‍य में केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल की अतिरिक्‍त नब्‍बे कंपनियां पहुंच चुकी हैं और अन्‍य सत्‍तर कंपनियां शीघ्र आयेंगी। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में पहले से ही 198 कंपनियां तैनात हैं। इससे कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति बनाये रखने में मदद मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि पुलिस बल की तैनाती की सभी प्रक्रियाएं तय कर ली गई हैं।