अगस्त 7, 2024 8:51 अपराह्न | मणिपुर-अनुदान मांग

printer

मणिपुर राज्य विधान सभा में आज छह हजार पांच सौ सत्तर करोड़ रुपये की सात अनुदान मांगों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया

मणिपुर राज्य विधान सभा में आज छह हजार पांच सौ सत्तर करोड़ रुपये की सात अनुदान मांगों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। सदन में आज पारित अनुदान की मांगें कृषि, सामुदायिक और ग्रामीण विकास, बिजली, युवा कार्यक्रम और खेल विकास, योजना, राज्य प्रशिक्षण अकादमी, अल्पसंख्यक और अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति विभाग की हैं।

विधानसभा अध्यक्ष सत्यब्रत सिंह ने सदन को सूचित किया कि अवैध प्रवासियों के आने और नए गांवों की अप्राकृतिक वृद्धि की जांच के लिए विधान सभा प्रक्रिया और कार्य संचालन नियम के तहत एक सदन समिति का गठन किया गया था। इस समिति में विपक्षी विधायकों सहित 12 सदस्य शामिल होंगे। इसके अध्यक्ष राज्य के जल संसाधन मंत्री अवांगबौ न्यूमई होंगे। समिति 3 महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।   

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला