मणिपुर में कल से 29 मई तक कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है। बंगाल की खाडी के मध्य-पूर्व में बना कम दबाव वाला क्षेत्र उत्तर की ओर बढ रहा है। इसके कल आधी रात तक चक्रवाती तूफान में तब्दील होकर बंग्लादेश को पार कर जाने की संभावना है जिसका प्रभाव पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों पर पड़ेगा। इस तूफान के कारण मणिपुर में अगले चार दिन तक कई स्थानों पर बहुत तेज वर्षा हो सकती है।