मणिपुर में, आज इंफाल स्थित सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय (डीआईपीआर) के सभागार में 77वां सूचना एवं जनसंपर्क (आईपीआर) दिवस, 2025 मनाया गया। मणिपुर के मुख्य सचिव डॉ. पुनीत कुमार गोयल, सचिव (आईपीआर), हंग्यो वर्शांग और पूर्व आयुक्त (आईपीआर), एम. जॉय सिंह भी इस समारोह में उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए, मुख्य सचिव ने सरकार और आम जनता के बीच संचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए डीआईपीआर की सराहना की और निदेशालय को फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सक्रिय और जिम्मेदारी से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि ये सरकारी संचार के सबसे दृश्यमान माध्यम हैं और इन्हें सत्यापित, विश्वसनीय और आकर्षक बनाए रखना चाहिए।
समारोह का मुख्य आकर्षण निदेशालय के सेवानिवृत्त अधिकारियों का सम्मान और पाँच अलग-अलग विषयों पर आधारित लघु फिल्म प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण था।
Site Admin | नवम्बर 1, 2025 10:07 अपराह्न
मणिपुर में 77वां सूचना एवं जनसंपर्क दिवस मनाया गया