आज मणिपुर में 26वां विश्व दृष्टि दिवस का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत वैश्विक विषय अपनी आँखों से प्यार करें का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नेत्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और दृष्टिबाधितता की रोकथाम है। राज्य स्तरीय यह दिवस अंधता और दृष्टिबाधितता नियंत्रण कार्यक्रम-एनपीसीबीवीआई, राज्य स्वास्थ्य समिति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति, चंदेल के सहयोग से संयुक्त रूप से जिला अस्पताल चंदेल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मणिपुर के स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉक्टर एन. हेमंता कुमार और चंदेल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर एक विशाल निःशुल्क नेत्र और मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क चश्मे भी दिए गए।