मणिपुर में सरकार की स्वीकृति के बिना रंगीन शीशों का उपयोग करने वाले चार पहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। इंफाल पूर्वी और पश्चिमी जिलों के जिलाधिकारी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।
कल जारी अधिसूचना में राज्य सरकार की अनुमति के बिना रंगीन शीशों का इस्तेमाल करने वाले सभी वाहन मालिकों को एक सप्ताह के भीतर शीशे हटाने की सलाह दी गई है।
आदेश का पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान किया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि वीआईपी, वीवीआईपी तथा जेड और जेड प्लस सुरक्षा कर्मियों से सुरक्षित चार पहिया वाहनों को ही ऐसे शीशे इस्तेमाल करने की अनुमति है।