मणिपुर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में भीतरी संसदीय क्षेत्र के सभी तीस निर्वाचन क्षेत्रों और बाहरी संसदीय क्षेत्र के 15 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। भीतरी लोकसभा सीट के लिए छह उम्मीदवार और बाहरी लोकसभा सीट के लिए चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बाहरी संसदीय क्षेत्र के शेष भाग के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।
हमारी संवाददाता ने बताया कि अब तक मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। सुबह 11 बजे तक भीतरी मणिपुर में लगभग तीस प्रतिशत और बाहरी मणिपुर में लगभग 26 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे।