मणिपुर में लोकसभा चुनाव के लिए ईवीएम और मतदाता पुष्टि पर्ची वीवीपीएटी मशीनों को सभी जिलों में व्यवस्थित करने का काम आज से शुरू हो गया है। इम्फाल में हस्ताक्षर अभियान के शुभारंभ के अवसर पर मणिपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार झा ने बताया है कि इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के 64 अभियंता मणिपुर पहुंच गए हैं तथा उन्हें ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों को राज्य के सभी जिलों में व्यवस्थित करने का काम आवंटित कर दिया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सभी सात पर्यवेक्षक पहले ही राज्य में पहुंच चुके हैं और वे लोकसभा चुनाव की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। श्री झा ने बताया कि राज्य में 118 आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। 806 मतदान केन्द्रों का प्रबंधन महिलाएं और 8 मतदान केन्द्र दिव्यांगजन करेंगे।