मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 19, 2025 9:25 अपराह्न

printer

मणिपुर में राज्य स्तरीय शिरुई लिली महोत्सव-2025 का पांचवां संस्करण कल से होगा शुरू

मणिपुर में राज्य स्तरीय शिरुई लिली महोत्सव 2025 का पांचवां संस्करण कल से मणिपुर के उखरुल जिले में शुरू हो रहा है। शिरुई लिली उत्सव लुप्तप्राय पौधे- लिलियम मैकलिनिया को प्रदर्शित करने और बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। इस फूल की प्रजाति केवल मणिपुर में पाई जाती है। शिरुई गांव के हेरिटेज ग्राउंड में आयोजित पांच दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला करेंगे।

 

 

कुकी समुदाय द्वारा घाटी के लोगों को इस महोत्सव में न आने की चेतावनी के मद्देनजर सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। राजमार्गों पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ा दी गई है और आगंतुकों की सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस चौकियाँ स्थापित की गई हैं।

 

इस वर्ष, उत्सव की विभिन्न गतिविधियाँ जैसे कि लंबी पैदल यात्रा, फिल्म स्क्रीनिंग, रॉक शो, साहित्य गतिविधियाँ, खेल और खेल, सौंदर्य प्रतियोगिताएँ और अन्य उखरुल जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएँगी।