मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 16, 2024 8:48 अपराह्न

printer

मणिपुर में राज्य सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने राज्यपाल  अनुसुइया उइके से मुलाकात की, राज्य में मौजूदा सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया

मणिपुर में राज्य सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने राजभवन में मणिपुर की राज्यपाल  अनुसुइया उइके से मुलाकात की और उन्‍हें राज्य में मौजूदा सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया।

श्री सिंह ने कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सीमांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है। राज्य सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि केंद्रीय बलों को राज्य के शस्त्रागारों की सुरक्षा और राज्य से गुजरने वाले दो राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की सुरक्षा में भी लगाया जा रहा है।

राज्यपाल ने सुरक्षा सलाहकार से किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और लोगों की सुरक्षा के लिए हरसंभव उपाय करने को कहा।