मणिपुर में मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय आगामी 18वीं लोकसभा चुनाव के स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन के लिए कई कदम उठा रहा है। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार झा ने आज जिला चुनाव अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की है। इस बैठक में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के लिए विशेष मतदान केंद्रों की स्थापना और पूर्ण व्यवस्था पर बातचीत की है। बैठक के दौरान सभी डी. ई. ओ. और पुलिस अधीक्षकों ने भी अपनी समस्याओं पर तथा अपने-अपने जिलों में होने वाले चुनाव के सफल संचालन व्यवस्था पर बात की है।
Site Admin | मार्च 19, 2024 8:24 अपराह्न
मणिपुर में मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय आगामी 18वीं लोकसभा चुनाव के स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन के लिए कई कदम उठाये
