मणिपुर में भीतरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र के ग्यारह मतदान केंद्रों पर आज पुनर्मतदान शान्तिपूर्वक संपन्न हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से शुरू मतदान शाम पांच बजे समाप्त हुआ। मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार इस बार 81 दशमलव छह-एक प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
पहले चरण में 19 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान इन जगहों पर बडे पैमाने पर हिंसा, आगजनी और फर्जी मतदान की घटनाएं हुई थीं। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने इस बारे में भारत निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेजी थी, जिसके बाद आज पुनर्मतदान कराया गया।
इस बीच, राज्य में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है। वहीं, दूसरी ओर बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र की तेरह विधानसभा सीटों के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा।