जून 3, 2024 9:26 अपराह्न

printer

मणिपुर में भीतरी मणिपुर और बाहरी मणिपुर लोकसभा सीटों के मतों की गिनती कल सुबह आठ बजे से शुरू होगी

मणिपुर में भीतरी मणिपुर और बाहरी मणिपुर लोकसभा सीटों के मतों की गिनती कल सुबह आठ बजे से शुरू होगी। पर्यवेक्षक इंफाल पहुंच चुके हैं और सभी तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं‍। राज्‍य में मतगणना के लिए 24 केन्द्र बनाये गये हैं।