जनवरी 26, 2025 5:23 अपराह्न

printer

मणिपुर में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

मणिपुर में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। राज्‍यस्‍तरीय कार्यक्रम ऐतिहासिक कांगला में हुआ, जहां बड़ी संख्‍या में लोगों ने गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया। राज्‍यपाल अजय कुमार भल्‍ला ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया और मार्च पास्‍ट की सलामी ली।

मुख्‍यमंत्री एन बीरेन सिंह, कैबिनेट मंत्रियों, सांसद, विधायकों, मुख्‍य सचिव, सुरक्षा सलाहकार, पुलिस महानिदेशक और वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में भागीदारी की। राज्‍यपाल ने मणिपुर पुलिस के कुछ अधिकारियों और कर्मियों को पुलिस पदक और उत्‍कृष्‍ट सेवा पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया।