मणिपुर में बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र के छह मतदान केन्द्रों पर पुन: मतदान जारी है। के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
आज उखरूल जिले में पांच मतदान केन्द्रों और सेनापति में एक मतदान केन्द्र पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। इन केन्द्रों पर 26 अप्रैल को वोट डाले गये थे, लेकिन निर्वाचन आयोग ने इसे निरस्त करते हुए फिर मतदान के आदेश दिये। प्रशासन ने इन मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।