मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 30, 2024 9:37 अपराह्न

printer

मणिपुर में बाढ़ का कहर जारी

मणिपुर में बाढ़ का कहर जारी है। इंफाल शहर बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शहर की ओर जाने वाली अधिकांश सड़कें जलमग्न हो गई हैं।

मणिपुर पुलिस, सेना, असम राइफल्स, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को बचाव कार्य में लगाया गया है। लगभग 800 लोगों को सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचाया गया है। बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए जिले में तीन अस्थायी शिविर पहले ही खोले जा चुके हैं।

राज्य सरकार ने राज्य की स्थिति को देखते हुए आज और कल के लिए सार्वजनिक उपक्रमों, स्वायत्त निकायों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों सहित सभी सरकारी कार्यालयों के लिए सामान्य अवकाश की घोषणा की। राज्य उच्च एवं तकनीकी शिक्षा ने भी सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी सहित उच्च शिक्षण संस्थानों को एक जून तक बंद रखने का आदेश दिया है। बाढ़ प्रभावित लोगों को सहायता देने के लिए चौबीसों घंटे नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

इस बीच, इम्फाल में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक मणिपुर के अधिकांश जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है।