मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 19, 2024 8:32 अपराह्न

printer

मणिपुर में पुलिस और राज्य गृह विभाग की एक संयुक्त टीम का छापा 

 

 

मणिपुर में पुलिस और राज्य गृह विभाग की एक संयुक्त टीम ने इंफाल में पांच दुकानों पर छापा मारकर बड़ी संख्या में फर्जी इनर लाइन परमिट (आईएलपी), आधार कार्ड, सरकारी कार्यालयों की मुहरें, विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए। इन दुकानों पर बड़े पैमाने पर फर्जी आईएलपी पास तैयार करने का आरोप है। मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है। श्रम विभाग के एक कनिष्‍ठ लिपिक समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे करीब साढ़े तीन हजार आईएलपी पास तैयार किए गए हैं। राज्य में इनर लाइन परमिट प्रणाली 2020 में लागू की गई थी।